UP: नोएडा सेक्टर 80 में फैक्ट्री में भीषण आग लगी, दमकल की गाड़ियां पहुंची

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर 80 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग ( Fire breaks out at a factory in Noida Sector 80 ) लगी है.

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर 80 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग ( Fire breaks out at a factory in Noida Sector 80 ) लगी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
NOIDA

UP News ( Photo Credit : FILE PIC)

UP News in Hindi: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर 80 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग ( Fire breaks out at a factory in Noida Sector 80 ) लगी है. फैक्ट्री से निकलती आग की लपटें और धुंआ देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया है. नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर 80 में यह आग लगने की सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार घटना रात की है. यह आग पूरी बिल्ड़िंग में फैल चुकी है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisment

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लगभग 1 दर्जन से अधिक हमारी गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार रात को ही यूपी के मुरादाबाद में भी ऐसी एक घटना सामने आई थी. यहां एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी. जिनमें से तीन बच्चे थे. जानकारी के अनुसार आग में लगभग सात लोग बुरी तरह झुलस गए थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. 

Source : News Nation Bureau

नोएडा केमिकल फैक्ट्री में आग फैक्ट्री में भीषण आग Noida Fire Department Noida fire case fire in factory up news in hindi up news live
Advertisment