/newsnation/media/media_files/2025/06/08/nFHGDsb9DzXr42CVkzTN.jpg)
Aligarh Murder Case Photograph: (Social Media)
Aligarh Murder Case : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां अलीगढ़ में शुक्रवार यानी ईद से एक दिन पहले मस्जिद में नमाज पढ़ कर लौटते समय एक आमिर नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि आमिर के भतीजे ने ही दिया था. पेशे से शिक्षक आमिर को एक साल पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी ने खुलेआम ऐलान किया था कि वह अगली ईद से पहले ही आमिर को मौत के घाट उतार देगा. पुलिस ने इस घटना की वजह आपसी रंजिश बताई है.
यह खबर भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
यह घटना अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित जाकिर नगर में शुक्रवार देर शाम घटी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जाकिर नगर में ही पिछली बकरीद के दिन करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का मानना है कि ऐसा शिक्षक आमिर और उसके घरवालों की बददुआ के कारण हुआ था. इस घटना के बात जब आमिर के परिजन मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे तो आरोपी ने ऐलान कर दिया कि अगली बकरीद से पहले तुम्हारे घर में भी मातम छा जाएगा. इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. अब ईद के दिन आरोपी ने शिक्षक को गोली मारकर अपना ऐलान पूरा कर दिया.
यह खबर भी पढ़ें- कभी नहीं देखी होगी किंग कोबरा और रसेल वाइपर की इतनी भयानक लड़ाई, एक-दूसरे को डसा तो हुआ ये हाल...वीडियो वायरल
नमाज पढ़कर लौट रहा था, तभी मारी गोली
शिक्षा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार के दिन शिक्षक रोजाना की तरह मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे आरोपी ने उसको गोली मार दी. शिक्षक ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन गोली लगने की वजह से वह वहीं लड़खड़ाकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.