यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 2 बसों की टक्कर में 6 की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway ) वे पर आज यानी सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Road Accident

Road Accident( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway ) वे पर आज यानी सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गांव मदरहा के पास की बताई जा रही है. यहां तेज रफ्तार पर आ रही डबल डेकर बस ने सड़क पर खड़ी दूसरी डबल डेकर बस को टक्कर मार दी. हादसे में घायल लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Source : News Nation Bureau

Road Accident road accident in up Purvanchal Expressway Purvanchal expressway update
      
Advertisment