यूपी: फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा हादसा, ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत, CMO के खिलाफ FIR

फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत हुई है। मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।

फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत हुई है। मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी: फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा हादसा, ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत, CMO के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश के एक और अस्पताल में गोरखपुर जैसा ही मामला सामने आया है जहां सरकारी अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत हो गई है। यह मौतें 21 जुलाई से 20 अगस्त तक के बीच में हुई है। फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में यह मौतें हुई है। मौत की वजह भी ऑक्सीजन की कमी ही सामने आ रही है। 

Advertisment

इस पूरे मामले पर अस्पताल के डॉ कैलाश ने कहा है, 'डिलीवरी के दौरान बच्चे के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, न की हमारे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी है।दिमाग में ऑक्सीजन की कमी की वजह से घुटन बन जाता है, दिमाग में सूजन आ जाती है, उस बीमारी से बच्चे मरे हैं?'

यहां डीएम के आदेश पर हुई एक जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मृतक बच्चों के परिवार वालों को भी अंदेशा था कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुई है।

रविवार को डीएम के आदेश के बाद जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है, इस मामले में देर रात अस्पताल के चीफ मैडिकल ऑफिसर (सीएमओ) और चीफ मैडिकल सुप्रीटेंडेंनट (सीएमएस) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बीते महीने 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहा ऑक्सीजन की कमी से मात्र दो दिन के अंदर 36 बच्चों की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद यूपी की योगी सरकार पर सवालिया निशान लग गया था।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Farrukhabad gorakhpur Yogi Adityanath Govt Hospital
Advertisment