/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/80-UP-FARUKHABAD-OXYGEN.jpg)
उत्तर प्रदेश के एक और अस्पताल में गोरखपुर जैसा ही मामला सामने आया है जहां सरकारी अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत हो गई है। यह मौतें 21 जुलाई से 20 अगस्त तक के बीच में हुई है। फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में यह मौतें हुई है। मौत की वजह भी ऑक्सीजन की कमी ही सामने आ रही है।
इस पूरे मामले पर अस्पताल के डॉ कैलाश ने कहा है, 'डिलीवरी के दौरान बच्चे के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, न की हमारे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी है।दिमाग में ऑक्सीजन की कमी की वजह से घुटन बन जाता है, दिमाग में सूजन आ जाती है, उस बीमारी से बच्चे मरे हैं?'
यहां डीएम के आदेश पर हुई एक जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मृतक बच्चों के परिवार वालों को भी अंदेशा था कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुई है।
Farrukhabad: 49 children died in Ram Manohar Lohia Rajkiya Chikitsalay in a month, allegedly due to oxygen&medicines shortage, probe ordered pic.twitter.com/0SxDacZu7h
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2017
रविवार को डीएम के आदेश के बाद जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है, इस मामले में देर रात अस्पताल के चीफ मैडिकल ऑफिसर (सीएमओ) और चीफ मैडिकल सुप्रीटेंडेंनट (सीएमएस) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Case registered against CMO, CMS & some doctors. Further action will be taken as the investigation proceeds: Dayanand Mishra, SP Farrukhabad pic.twitter.com/GEMEFrTQhj
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2017
बीते महीने 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहा ऑक्सीजन की कमी से मात्र दो दिन के अंदर 36 बच्चों की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद यूपी की योगी सरकार पर सवालिया निशान लग गया था।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau