उन्नाव: एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, 36 दरोगाओं का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उन्नाव में एसपी ने कई चौकी इंचार्ज और दरोगाओं को इधर से उधर किया है. कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. 36 दरोगाओं के क्षेत्र में बदलाव हुआ है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उन्नाव: एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, 36 दरोगाओं का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो।

उन्नाव में एसपी ने कई चौकी इंचार्ज और दरोगाओं को इधर से उधर किया है. कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. 36 दरोगाओं के क्षेत्र में बदलाव हुआ है. अच्छा प्रदर्शन न करने वाले दरोगाओं को चौकी से हटा कर थाने भेजा गया है.

Advertisment

लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसपी ने यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि लखनऊ में अलाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कहा था. 

ऋषिकेश शर्मा  को थाना माखी से चौकी प्रभारी नेवारना, शैलेंद्र प्रताप सिंह बिहार से चौकी प्रभारी सदर, शालिनी सहाय को सदर चौकी से थाना अजगैन, अवधराज सिंह सेंगर को अजगैन से कोतवाली गंगाघाट, राम अवतार को बांगरमऊ कोतवाली से थाना अजगैन,  कृष्ण चंद्र कनौजिया को मगरवारा चौकी से बांगरमऊ,

नर्वदेश्वर तिवारी सदर कोतवाली से मगरवारा, रोहित कुमार पांडे पुलिस लाइन से थाना आसीवन, अमित सिंह चौकी कुरसठ से चौकी प्रभारी काशीराम कॉलोनी, राजू राव काशीराम कॉलोनी से चौकी प्रभारी दरोगा खेड़ा, देव नारायण पांडे दरोगा खेड़ा से थाना अचलगंज, प्रमोद कुमार दुबे रसूलाबाद से थान बारा सगवर, हसीब अहमद दही चौकी से चौकी प्रभारी रसूलाबाद, वीरेंद्र यादव ऊंचगांव से चौकी प्रभारी दही चौकी,

मोहम्मद जावेद थाना अचलगंज से चौकी प्रभारी पावा, ओमकार यादव पावा से कोतवाली हसनगंज, संजीव कुमार शाकय थाना बीघापुर से चौकी प्रभारी बदरका, विकास यादव दोस्ती नगर चौकी से चौकी प्रभारी जाजमऊ, प्रदीप सिंह जाजमऊ चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी परियर,

कमल किशोर दुबे  वीआईपी सेल से चौकी प्रभार दोस्ती नगर, मोहम्मद मन्नान चौकी बिंदानगर से थाना आसीवन, इरफान अहमद आसीवन से चौकी प्रभारी बिंदानगर, करुणा शंकर तिवारी पुरवा से चौकी प्रभारी बक्सर, प्रेम प्रकाश दीक्षित चौकी बक्सर से वीआईपी सेल,

राजवीर सिंह थाना आसीवन से थाना मौरावा, संदीप कुमार यादव मौरावा से थाना आसीवन, अचल कुमार रावत थाना मौरावा  से सदर कोतवाली उन्नाव, बाबू यादव थाना गंगाघाट से थाना असोहा, अजीम खान मौरावा से कोतवाली गंगाघाट कुलदीप सिंह गौर सदर कोतवाली से थाना औरास,

हसमत अली सदर कोतवाली से थाना अचलगंज, सुरेश प्रसाद तिवारी सदर कोतवाली से पुलिस लाइन, कैलाश द्विवेदी सीओ कार्यालय पुरवा से थाना औरास, महेंद्र सिंह सचान थाना बारा सगवर से थाना अचलगंज, सत्य प्रकाश तिवारी थाना मौरावा से औरास, संजय कुमार पाठक थाना असोहा से थाना फतेहपुर 84 में ट्रांसफर किया गया है.

पूरी सूची

Source : News Nation Bureau

Unnao News Transfer in unnao Transfer Trasfer News hindi news Police News up-police Hindi samachar Transfer News list of transfer
      
Advertisment