उन्नाव रेप कांड: पीड़िता की हालत नाजुक, वकील को वेंटिलेटर से हटाया गया

रायबरेली में सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुए उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत हादसे के छठे दिन बाद भी स्थिति ज्यादा नहीं सुधरी है. पीड़िता अभी भी वेंटिलेटर पर है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता की हालत नाजुक, वकील को वेंटिलेटर से हटाया गया

प्रतीकात्मक फोटो।

रायबरेली में सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुए उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत हादसे के छठे दिन बाद भी स्थिति ज्यादा नहीं सुधरी है. पीड़िता अभी भी वेंटिलेटर पर है. वहीं पीड़िता के वकील को वेंटीलेटर से हटा दिया गया है. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि उन्नाव रेप पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है, और वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सेंगर के मुलाकातियों ने दी पुलिस को रिश्वत, VIDEO वायरल, जांच के आदेश

पीड़िता के वकील की हालत में सुधार को देखते हुए वेंटीलेटर को पूरी तरह से हटा लिया गया है. दोनों का इलाज राज्य सरकार के निर्देश पर इलाज निशुल्क चल रहा है.

ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड मिली

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में सीबीआई को ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गई है. सीबीआई दोनों को 3 दिन के लिए रिमांड पर लेकर घटना की जांच करेगी और उनसे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें- 'या तो गांव छोड़ो या इस्लाम छोड़ो', कांवड़ यात्रा पर गए मुस्लिम युवक की पिटाई कर बदमाशों ने कही यह बात

सीबीआई दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर मौका मुआयना भी करेगी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट नंबर 4 ने दी 3 दिन की रिमांड. दोनों आरोपियों को सात दिन की जेल पर भेज दिया गया था. सीबीआई ने शुक्रवार को मांग की थी कि उन्हें दोनों आरोपियों की रिमांड मिले.

ट्रामा सेंटर पहुंची सीबीआई टीम

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के जानलेवा एक्सीडेंट के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआी की टीम शुक्रवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंची. ट्रामा सेंटर में पीड़िता और उसके वकील भर्ती हैं. सीबीआई ने इस मामले में जेल में बंद पीड़िता के चाचा की तहरीरी पर रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उसके भाई मनोज समेत करीब 25 लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: CBI को मिली ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में सीबीआई तेजी से जांच में जुट गई है. सीबीआई ने इस मामले में तेजी लाने के लिए 6 लोगों की फॉरेंसिक टीम बनाई है. शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने रायबरेली से साक्ष्य जुटाए.

HIGHLIGHTS

  • पीड़िता के वकील की हालत में हुआ सुधार
  • पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है
  • सीबीआई को मिली ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की रिमांड
Unnao Ventilator Unnao rape case Unnao Rape Controversy Kuldeep Singh Sanger
      
Advertisment