New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/01/cbi-in-unnao-rape-case-19.jpg)
CBI कर रही है उन्नाव केस की पड़ताल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CBI कर रही है उन्नाव केस की पड़ताल
रविवार को रायबरेली (Raebareli) जाते समय उन्नाव रेप (Unnao Rape Case) पीडिता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई जबकि पीडिता और उसका वकील गंभीर रुप से घायल हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता और उसके वकील की हालात कुछ ज्यादा ही नाजुक बताई जा रही है. हालांकि यूपी की योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी जिसके बाद सीबीआई एक्शन में आई और सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की प्राथमिकी जांच में ये तथ्य सामने आए हैं-
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, जताया विरोध
सीबीआई ने इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद रहे दो चश्मदीदों से भी बात की और उनसे पूरी जानकारी ली. सीबीआई ने गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर आशीष पाल और क्लीनर मोहन से घण्टों पूछताछ की. इसके अलावा ट्रक के मालिक को भी सीबीआई की जांच का सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रक के मालिक को पूछताछ के बाद सीबीआई ने कभी भी बुलाए जाने की नोटिस के साथ छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव कांड सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं, अब परतें खुल रहीं, प्रियंका गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
सीबीआई ने एफआईआर में करीब 25 लोगों का नाम दर्ज किया है. इनमें से कई नाम ऐसे हैं जो बेहद रसूखदार हैं.
ये हैं नामजद
पीड़िता के चाचा की तरफ से दी गई तहरीर में कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, वकील अवधेश सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि नामजद आरोपियों में शामिल हरिपाल सिंह और रिंकू सिंह केस में आरोपी शशि सिंह के पति और बेटे हैं.
नवीन सिंह को विधायक का राइट हैंड कहा जाता है. वहीं ज्ञानेंद्र सिंह पत्रकार हैं और कुलदीप सिंह सेंगर के खास दोस्त हैं. वकील अवधेश सिंह कुलदीप सिंह सेंगर के मामले की पैरवी करते हैं. इन सभी नामजद के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव कांड के बाद बाराबंकी की छात्रा ने ऐसा सवाल पूछा कि ASP जवाब नहीं दे पाए
मां ने लगाए थे हत्या कराने का आरोप
रविवार को हादसे सड़क हादसे की शिकार हुई रेप पीड़िता की मां ने सीधे तौर पर बीजेपी विधायक कुलदी सिंह सेंगर और कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. पीड़िता की मां का कहना था कि कुलदीप सेंगर और उसके गुर्गे लगातार हत्या करवाने की धमकी देते रहते थे. मंगलवार को राज्य सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई. केंद्र सरकार भी अब सीबीआई जांच के लिए तैयार है.
HIGHLIGHTS