उन्नाव गैंगरेप: इलाहाबाद HC नें योगी सरकार से पूछा, अब तक विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई

इलाहाबाद हाई कोर्ट नें योगी सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि सरकार का इस मामले को लेकर क्या कहना है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट नें योगी सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि सरकार का इस मामले को लेकर क्या कहना है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
उन्नाव गैंगरेप: इलाहाबाद HC नें योगी सरकार से पूछा, अब तक विधायक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई

इलाहाबाद हाई कोर्ट

उन्नाव गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को योगी सरकार से पूछा है कि अब तक आरोपी विधायक की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई है। कोर्ट ने योगी सरकार को लंच के बाद अपना जबाब दाख़िल करने को कहा है।

Advertisment

इससे पहले बुधावार को इलाहाबाद हाई कोर्ट नें योगी सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि सरकार का इस मामले को लेकर क्या कहना है।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सोलिसिटर जनरल से पूछा, 'विधायक को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

बता दें कि उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने उन्नाव के बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाईयों समेत कुल पांच लोगों पर आरोप लगाया कि जून 2017 में उन्होंने उसे बंधक बनाकर कई बार रेप किया।

इतना ही नहीं जब थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ तहरीर दी, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे पहले पीड़िता ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर अपने परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

जिसके बाद सोमवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की मौत तड़के सुबह पुलिस हिरासत में हो गई।

इस घटना के बाद यूपी में घमासान मचा हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''क्या पीएम मोदी देश को 'बेटियां छुपाओ और बेची बचाओ' का संदेश देना चाहते हैं।''

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि संसद में विपक्षियों के हंगामे के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास कर रहे हैं तो क्या उन्नाव रेप केस मामले में जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस हिरासत में पीड़िता के पिता की हत्या हुई है, इसको लेकर भी प्रधानमंत्री उपवास रखेंगे।

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'UP में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।'

Source : News Nation Bureau

Unnao Rape Case Allahabad High Court asks UP solicitor general why MLA not been arrested yet
Advertisment