UP News: आंखों का ऑपरेशन करवाने अस्पताल पहुंचा पति, पट्टी खुली तो बगल के बेड पर बैठी मिली लापता पत्नी

UP: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल को छू जाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की पत्नी गुम हो जाती है. पति उसे 22 दिन से हर जगह ढूंढता है, लेकिन अंत में उसकी मुलाकात इत्तेफाक से अस्पताल में होती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Unnao News

UP News Photograph: (Social)

UP News: कहते हैं भगवान के घर में देर है मगर अंधेर नहीं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के उन्नाव में देखने को मिला है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल, एक पति अपनी लापता पत्नी को 22 दिनों से ढूंढ़ता रहा, लेकिन उसे केवल निराशा ही मिलती रही. फिर एक दिन पीड़ित अस्पताल पहुंचा, जहां उसने अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया.

Advertisment

इसके बाद जब उसने अपनी आंखें खोलीं तो अपने बगल के बेड पर 22 दिनों से लापता पत्नी को भर्ती पाया. इस खूबसूरत इत्तेफाक से उसकी अपनी गुम पत्नी से मुलाकात हो गई. ये देख पति की आंखों से आंसू आ गए, लेकिन महिला अपने पति को पहचान नहीं सकी.

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के केवटा तालाब बस्ती निवासी राकेश कुमार (50) की पत्नी शांति देवी (42) बीती 13 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गई थी. पति ने उनको उन्नाव से लेकर कानपुर, लखनऊ, कन्नौज तक तलाशा. लेकिन वह नहीं मिलीं. थक-हारकर पति ने 16 जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. राकेश पेशे से वेल्डिंग वर्कर हैं. पत्नी शांति के आलावा उनके घर में और कोई नहीं है.

पत्नी के न मिलने पर वह तब से न तो काम पर गए और न ही घर लौटे. वह अपने दोस्त के यहां ही रहने लगे थे. इसी बीच, आंखों में दिक्कत आने पर राकेश ने 6 फरवरी को अस्पताल में चेकअप करावाया तो डॉक्टरों ने उनको सलाह दी कि वह ऑपरेशन करवा लें.

आवाज सुनकर चौंका पति

बता दें कि 7 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद राकेश को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. जब राकेश की आंखों की पट्टी खुली गई तो उनके बगल के बेड पर भर्ती एक महिला मरीज ने पानी मांगा. इधर, बगल में बैठे राकेश महिला की आवाज सुनकर चौंक गए. इसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो वह महिला कोई और नहीं बल्कि, गुमशुदा पत्नी निकली. यह देख पति राकेश भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. लेकिन पत्नी उन्हें पहचान न सकी क्योंकि महिला के सिर पर गंभीर चोट थी, जिस वजह से पत्नी न  कुछ बता सकी और पहचान पाने में भी असमर्थ रही.

सुधरने लगी हालत

हालांकि, राकेश अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद सारा दुःखदर्द भूलकर सिर्फ पत्नी की सेवा में ही लग गए. फिलहाल, राकेश ने बताया कि जब से उनकी पत्नी जिला अस्पताल में मिली है, तब से वह उसकी सेवा कर रहे हैं. पत्नी भी उन्हें पहचाने लगी है. इसपर जिला अस्पताल के डॉक्टर कौशलेन्द्र प्रताप ने मीडिया को बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोट थी. जब उसे लाया गया था तब वह कुछ भी बताने समझने की स्थिति में नहीं थी. उसका इलाज किया जा रहा है. पति को वह पहचानने लगी है और मानसिक हालात में सुधार देखा जा रहा है.

UP News Unnao News Uttar Pradesh Unnao News Hindi state news Unnao state News in Hindi
      
Advertisment