उन्नाव रेप केसः बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी को अदालत में पेश किया गया

उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी शशि सिंह को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया गया।

उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी शशि सिंह को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
उन्नाव रेप केसः बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी को अदालत में पेश किया गया

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी शशि सिंह को कोर्ट में पेश किया गया (ANI)

उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी शशि सिंह को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश किया गया। 

Advertisment

सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। सुनवाई की अगली तारीख 8 जून तय की गई है।

इसके पहले सीबीआई ने बीजेपी विधायक और गिरफ्तार पूर्व थानाध्यक्ष अशोक भदौरिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि सीबीआई ने गैंगरेप के इस मामले में 13-14 अप्रैल को मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर, उसके सहयोगी शशि सिंह और अन्य आरोपियों को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

इस मामले में उन्नाव पुलिस पर आरोपी विधायक को बचाने का आरोप लगाने के बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, योगी सरकार जल्द करेगी घोषणा

Source : News Nation Bureau

BJP MLA unnao case
Advertisment