गोरखपुर/ छात्र की आत्महत्या की कोशिश के बाद यूनिवर्सिटी में गर्म हुई सियासत

घटना को लेकर अब शिक्षक संघ भी फ्रंटफुट पर आ चुके हैं. शिक्षक संघ ने दखल देते हुए इस मामले में सीएम से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

घटना को लेकर अब शिक्षक संघ भी फ्रंटफुट पर आ चुके हैं. शिक्षक संघ ने दखल देते हुए इस मामले में सीएम से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गोरखपुर/ छात्र की आत्महत्या की कोशिश के बाद यूनिवर्सिटी में गर्म हुई सियासत

गोरखपुर यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर के आत्महत्या की कोशिश की घटना के बाद राजनीति गर्म हो गई है. घटना को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग लेकर छात्र लामबंद हो रहे हैं. छात्रों ने कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी को सोमवार शाम तक का वक्त दिया है. घटना को लेकर अब शिक्षक संघ भी फ्रंटफुट पर आ चुके हैं. शिक्षक संघ ने दखल देते हुए इस मामले में सीएम से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं जांच होने तक दो आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार न किए जाने की भी मांग रखी है.

Advertisment

इस दौरान उन्होंने सीएम को पत्र सौंपा जिसमें बताया गया है कि रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार की ओर से एचओडी प्रो. द्वारकानाथ और प्रो. सीपी श्रीवास्तव के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल और प्रताणित करने का निराधार आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः विपक्षी पार्टियों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- मोदी का विकल्प कोई नहीं

शिक्षक संघ का कहना हौ कि रिसर्च स्कॉलर एक सितंबर 2018 को शोध छात्र के तौर पर पंजीकृत हुआ था. महज एक माह से भी कम समय में लगाया गया प्रताड़ना का अरोप समझ से परे है.

Source : News Nation Bureau

research scholar university politics suicide case
Advertisment