New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/08/95-Ramlila_Dasratha.jpg)
काशी के रामनगर इलाके की रामलीला दुनिया में मशहूर है। इसका इतिहास बड़ा ही दिलचस्प है। माना जाता है कि 450 साल से यहां रामलीला का मंचन किया जाता है।
Advertisment
इलेक्ट्रिक लाइट और बल्ब के जमाने में भी यं रामलीला पेट्रोमैक्स की रोशनी में होती है। ओपन थियेटर की तर्ज पर होने वाली लीलाओं में यह की सबसे बड़ी रामलीला मानी जाती है।
यहां रामलीला का मंचन चित्रकूट रामलीला समिति कराती है
450 साल पुरानी रामलीला
ऐसा माना जाता है कि साल 1855 में राजा महीपनारायण सिंह ने रामनगर में रामलीला की शुरुआत की थी और तब से ही ये चलता आ रहा है। रामलीला का मंचन 450 वर्षों से अधिक समय से हो रही है।22 दिनों तक होने वाली इस रामलीला को देखने के लिए हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। यहां का रामलीला देखने विदेश से भी लोग आते हैं।
Source : News Nation Bureau