गोयल का आरोप, 'समाजवादी' नहीं थे सस्ते बल्ब तो अखिलेश ने रोक दिया वितरण

केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सस्ते बल्ब के मामले को लेकर अखिलेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका आरोप है कि अखिलेश सरकार ने राज्य के लोगों को केंद्र से मिलने वाले सस्ते बल्ब नहीं दिए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गोयल का आरोप, 'समाजवादी' नहीं थे सस्ते बल्ब तो अखिलेश ने रोक दिया वितरण

गोयल का अखिलेश पर वार, समाजवादी नहीं थे सस्ते बल्ब तो रोका वितरण

केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सस्ते बल्ब के मामले को लेकर अखिलेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं।

Advertisment

लखनऊ के एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा, 'अखिलेश सरकार ने राज्य के लोगों को केंद्र से मिलने वाले सस्ते बल्ब इसलिए नहीं दिए क्योंकि उन पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम या अखिलेश की तस्वीर नहीं छपी हुई थी।'

कुमार विश्वास पर सिसोदिया का पलटवार, कहा भ्रष्टाचार पर केजरीवाल सरकार नहीं कर रही टोलरेट

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने उजाला योजना शुरू की है। इस योजना के तहत एलईडी बल्ब और कम उर्जा खपत वाले पंखे को बाजार से आधी कीमत में बेचा जा रहा है। पीयूष गोयल, 'अखिलेश यादव को सस्ते बल्बे में सियासी फायदा नजर नहीं आया तो उन्होंने बल्ब लेने से ही इनकार कर दिया।'

आपको बता दें कि अखिलेश यादव के समय से चल रही कई योजनाओं में समाजवादी शब्द जुड़ा हुआ था, लेकिन अब योगी सरकार ने योजनाओं से जुड़े इन शब्दों को हटाए जाने का फैसला किया है।

UPPSC भर्ती परीक्षा 2017: 18 अप्रैल तक करें आवेदन

Source : News State Beureau

Akhilesh Yadav Piyush Goyal Union Power Minister
      
Advertisment