राजनाथ सिंह बोले- भगवान परशुराम के पास फरसा भी है और धनुष भी

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rajnath  1

Union Defense Minister Rajnath Singh( Photo Credit : File Photo)

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान परशुराम के पास फरसा भी है और साथ ही धनुष भी. यानी उनके पास अस्त्र है. इन लोगों ने शायद सोचा होगा कि ऐसे व्यक्ति को अनावरण के लिए बुलाया जाए, जिस मंत्री के पास अस्त्र-शस्त्र रहते हो, इसलिए रक्षा मंत्री को आमंत्रित करते हैं.

Advertisment

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनेक लोगों का मत है कि लखनऊ का पुराना नाम लखनपुर हुआ करता था और श्री रामचंद्र के छोटे भाई लखन जी की नगरी यह लखनऊ है. श्रीराम-सीता के विवाह में लखन जी और भगवान परशुराम जी के बीच जो तकरार हुई उससे सभी अच्छी तरह परिचित हैं. उनके विपरीत स्वभाव के बारे में भी हम सभी जानते हैं. बावजूद उसके लखन जी की नगरी में भगवान परशुराम की प्रतिमा का ससम्मान अनावरण हो रहा तो विपरीत विचारों के बीच सामंजस्य और विरोधी विचारों के सम्मान का इससे बड़ा दूसरा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों धारण करने वाले महापुरुष थे, वह भक्ति और शक्ति के समन्वय की साक्षात प्रतिमूर्ति रहे. जब धरा पर अत्याचार बहुत बढ़ जाता है तो ईश्वर को अवतार लेना पड़ता है और ईश्वर तो एक ही हो सकते हैं चाहे राम के रूप में हो कृष्ण के रूप में हो, परशुराम के रूप में हो या आने वाले समय में कल्कि के रूप में. परशुराम को भगवान के अवतार के रूप में देखा जा सकता है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान परशुराम ने जहां जरूरत हुई शास्त्र का उपयोग किया और जहां जरूरत हुई वहां शस्त्र का भी उपयोग किया. आमतौर पर उनके आवेश रूप की ही चर्चा होती है. उनके क्षत्रिय कुल द्रोही रूप ही क्यों कहा गया, जबकि यह सच्चाई नहीं है. उनके समस्त रूपों की हमारे समाज में चर्चा होनी चाहिए. भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार ही नहीं हैं, भगवान परशुराम चिरंजीवी माने गए हैं. भगवान परशुराम ने अनेक बार अत्याचार करने वाले राजाओं का नाश किया. त्रेता और द्वापर दोनों युगों में भगवान परशुराम एक साथ विद्यमान रहते हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन, योगेश शुक्ला, मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहे.

Source : Nikhil Sharma

Rajnath Singh in Lucknow Union Defense Minister Rajnath-Singh Uttar Pradesh up latest news rajnath-singh CM Yogi Adityanath
      
Advertisment