/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/11/atiq-ahmed-family-video-28.jpg)
अतीक के परिवार का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Umesh Pal Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. योगी सरकार अतीक, उसके परिवार और गुर्गों की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल रही है.
अतीक के परिवार का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : File Photo)
Umesh Pal Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. योगी सरकार अतीक, उसके परिवार और गुर्गों की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल रही है. इसके तहत उमेश पाल केस से जुड़े कई आरोपियों के घरों पर योगी सरकार का बुलडोजर भी चल चुका है. यूपी पुलिस आरोपियों के एनकाउंट करने में जुटी है. इस बीच अतीक अहमद के परिवार का तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिछले 24 घंटे में ये तीन वीडियो वायरल हुए हैं.
पहला वायरल वीडियो (Atiq Son Ali Video Viral) : पूर्वांचल के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटा, पत्नी और भाई का वीडियो सामने आया है. ये तीनों वीडियो अलग-अलग जगह के हैं. पहले वीडियो में अतीक का बेटा अली नजर आ रहा है. वह गाड़ियों के काफिले में दिखाई दे रहा है. अली गाड़ी में जा रहा है. फिलहाल, वह फिरौती के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है.
दूसरा वायरल वीडियो (Atiq wife Shaista video viral) : इस वीडियो में शॉर्प शूटर साबिर और बल्ली के साथ अतीक अहदम की पत्नी शाइस्ता नजर आ रही हैं. उमेश पाल की हत्या से 5 दिन पहले शूटर साबिर से शाइस्ता मिली थीं. शूटर साबिर ने राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोली चलाई थी.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : बाहुबली अतीक अहमद के शूटर पर बढ़ी इनाम की राशि, जानें कौन है अब्दुल कवि
तीसरा वायरल वीडियो (Atiq brother Ashraf Ahmed video viral) : अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद तीसरे वायरल वीडियो में नजर आ रहा है. वह किसी मामले में पेशी के लिए अदालत आया था. इस दौरान अशरफ वीडियो में पान खाते हुए दिखाई दे रहा है और उसके चारों ओर वकील और कुछ लोग खड़े थे. फिलहाल, वह बरेली की जिला जेल में बंद है.