Exclusive : अतीक अहमद के जुल्मों की कहानी, जानें वादी जीशान की जुबानी

umesh pal murder case : उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद पर अब एक और मामले में कानून का शिकंजा कसने जा रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Atiq Ahmed

atiq ahmad( Photo Credit : File Photo)

umesh pal murder case : उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद पर अब एक और मामले में कानून का शिकंजा कसने जा रहा है. प्रयागराज पुलिस को जीशान उर्फ जानू पर हुए हमले और जेसीबी से उसके घर ढहाए जाने के मामले में अतीक का अतीक का बयान दर्ज करवाने की रिमांड मिल गई है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस की टीम जल्द ही अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंचकर अतीक से पूछताछ की तैयारी कर रही है. इस मामले में पुलिस अतीक अहमद और उसके गुर्गे असाद को छोड़कर बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 

Advertisment

इस मामले के वादी जीशान ने न्यूज नेशन से विशेष बातचीत में बताया कि 31 दिसंबर 2021 में अतीक के बेटे अली अहमद ने दो दर्जन हथियारबंद लोगों के साथ उसके घर पर धावा बोला था. अली ने फोन पर उसकी बात अतीक अहमद से करवाई थी. फोन पर अतीक ने जीशान से कहा कि ये जमीन या मेरी बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर लिख दो या 5 करोड़ रंगदारी दे दो. जीशान का कहना है कि जब उनसे कोई जवाब नहीं दिया तो अतीक ने इन लोगों को कहा कि मारो, इतना मारो की ये मर जाए. 

जीशान ने बताया कि उसे और उनके रिश्तेदारों एवं दोस्तों को बेरहमी से पीटा गया. उनसे किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई और जब वापस पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी बुलडोजर चलाकर जीशान के घर को गिरा रहे थे. पुलिस ने मौके से हथियार समेत दो आरोपियों को भी पकड़ा था. जीशान ने बताया कि अब इस मामले में अतीक अहमद का नाम भी जोड़ा गया है, उसका वॉरंट बन गया है. उनका कहना है कि यूपी में योगी सरकार है, इसलिए उसे यकीन है कि इस मामले में अतीक को सजा जरूर मिलेगी. 

जीशान ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद 6 महीने में जेल से बाहर आ गया था. योगी सरकार ने अतीक अहमद गैंग को मिट्टी में मिला दिया, लेकिन अतीक ने दोबारा अपना वर्चस्व बनाने के लिए उमेश पाल की हत्या करवाई है, लेकिन सीएम योगी अब उसे पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. उन्होंने सीएम योगी से खुद की सुरक्षा की भी अपील की है. उनका कहना है कि सीएम उनकी सुरक्षा जरूर करेंगे, क्योंकि अतीक गैंग का अगला निशाना जीशान ही है.

जीशान ने आगे कहा कि उसे एक गनर मिला है, लेकिन उन्हें 2 गनर और चाहिए. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब तक अतीक का फोन नहीं बंद होगा, हत्याएं नहीं रुकेंगी. अतीक साबरमती जाने के लिए इसलिए परेशान है, क्योंकि वहां उसे सुविधाएं मिली हैं वो रात-रातभर फोन पर बात करता है. उनके गुर्गे असाद कालिया के लोग उसे धमकी दे रहे हैं. वो कहते हैं कि अपना मामला वापस ले लो, नहीं तो अगला नंबर तुम्हारा है. अब अतीक के पाप का घड़ा भर चुका है. 

जीशान का कहना है कि अगर अतीक अहमद बच गया और प्रदेश में दूसरी सरकार आ गई तो वो पहले से ज्यादा जुल्म करेगा. अतीक ने अपना खौफ दोबारा कायम करने के लिए उमेश पाल की हत्या की. साथ ही विरोधियों को संदेश भी दिया है कि अगर हमारे खिलाफ किसी ने आवाज उठाई तो हम उसको बख्शने वाले नही हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम दुआ करते हैं कि योगी की सरकार हमारी जिंदगी में न जाएं, नहीं तो 10 अतीक अहमद पैदा हो जाएंगे और हमारे जैसे व्यापारियों का जीना मुश्किल हो जाएगा. 

जीशान ने बताया कि अतीक ने न जाने ऐसे कितने लोगों को मरवाया जो किसी रिकॉर्ड में नहीं है. अगर मेरी हत्या होगी तो उसके जिम्मेदार अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीवी और उसका पूरा परिवार होगा. मेरा अतीक के अलावा कोई दुश्मन नहीं है. जीशान ने बताया कि हत्या करवाना अतीक अहमद का पेशा है, जिसमें अरशद भी शामिल हो गया है और उनके बेटे भी यही करेंगे, क्योंकि जब कोई हत्या हो जाती है तो इनके पास पैसा आने लगता है. 

यह भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली एनसीआर में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश

जीशान ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि उमेश पाल की हत्या से 15 दिन पहले पप्पू नाम के व्यक्ति को अतीक के गुर्गे असाद कालिया ने फोन किया था कि अपनी बक्शी वाली जमीन मेरे नाम लिख दो नहीं तो ऐसा कांड होने वाला है कि बोरा बोरा पैसा भाई को पहुंचाओगे, 15 दिन पहले किसी को क्या पता था कि इतनी बड़ी वारदात होने वाली है? जबसे पप्पू को धमकी मिली है वो बेहद डरे सहमे हैं. जीशान ने कहा कि अतीक का परिवार अब मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगा रहा है .... उसे (जीशान) को पूरा यकीन है कि मुख्यमंत्री जी इस बार इंसाफ ही करेंगे. 

Umesh Pal Murder Case Atiq Ahmad plaintiff Zeeshan Atiq Ahmed atrocities story Umesh Pal Kidnapping Case
      
Advertisment