/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/28/umesh-pal-kidnapping-case-66.jpg)
Umesh Pal Kidnapping Case( Photo Credit : फाइल पिक)
Umesh Pal Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के बाहुबली और दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद को प्रयागराज का MP-MLA कोर्ट आज उमेश पाल किडनैपिंग केस में सजा सुना सकती है. कोर्ट में सुनवाई के लिए अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आज सुबह 11 बजे अदालत में पेश होंगे. माना जा रहा है कि कोर्ट दोपहर 12 बजे तक अपना फैसला सुना देगा. इस दौरान अतीक और उसके भाई की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चारों तरफ वर्दी और सिविल वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. वहीं, उमेश पाल की पत्नी ने पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अमहद के लिए अदालत से फांसी की सजा की मांग की है. आपको बता दें कि उमेश पाल की पिछले दिन प्रयागराज में ही बम फेंक कर व गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. वह बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे.
Atiq Ahmed to be produced in Prayagraj court today, security deployed outside Umesh Pal's residence
Read @ANI Story | https://t.co/Wwz6kCvBDO#UmeshPalCase#Prayagraj#AtiqAhmed#court#Securitypic.twitter.com/Dg1Vk6V4hf
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात से प्रयागराज लाई है. अतीक यहां साबरमती जेल में बंद था. उसके भाई को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है. फिलहाल दोनों को नैनी जेल में रखा गया है, जहां से उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Atiq Ahmed's hearing in Prayagraj court today; Slain Umesh Pal's kin seek death penalty, say "want his empire of terror to end"
Read @ANI Story | https://t.co/qFAROl3Hjd#AtiqAhmed#UmeshPalCase#Prayagraj#UttarPradeshpic.twitter.com/Tw18aGYgU0
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
- 25 जनवरी 2005 : BSP MLA राजूपाल की हत्या
- 28 फरवरी 2006 : राजूपाल हत्या केस में गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग
- 5 जुलाई 2007: अतीक और उसके भाई अशरफ पर किडनैप का केस
- 18 मार्च : मामले में सुनवाई हुई पूरी
- 24 फरवरी 2023: उमेश पाल की हत्या
- 28 मार्च : उमेश किडनैपिंग केस में फैसला
Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद आज कोर्ट में होगा पेश, हो सकती है सजा यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau