Umesh Pal Hatyakand: जेल से बोला अतीक, मारने की टाइमिंग थी गलत, हो गई बड़ी गलती

Umesh Pal Hatyakand: उमेशपाल हत्याकांड इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. क्योंकि यूपी पुलिस लगातार हत्यारों को निशाना बना रही है. इसी बीच जेल से अतीक का बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना है. जेल सूत्रों का दावा है कि जेल में अतीक अहमद ने अपने करी

author-image
Sunder Singh
New Update
Umesh Pal Murder case

file photo( Photo Credit : News Nation)

Umesh Pal Hatyakand: उमेशपाल हत्याकांड इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.  क्योंकि यूपी पुलिस लगातार हत्यारों को निशाना बना रही है. इसी बीच जेल से अतीक का बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना है. जेल सूत्रों का दावा है कि जेल में अतीक अहमद ने अपने करीबियों गलती स्वीकार की है. अतीक ने कहा है इस बार मुझसे बड़ी गलती हो गई. मारने की टाइमिंग बिल्कुल गलत थी. मै सांसद और विधायक रहा हूं, लेकिन फिर भी नहीं समझ पाया कि विधानसभा सत्र के दौरान ये गलती नहीं करनी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की आई मौज, यहां मिलेगी 1,00000 रुपए तक की छूट

उमेश से खतरा महसूस करने लगा था अतीक 
जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल ने अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपए लिए थे. लेकिन अब वह उन पैसों को हड़पना चाहता था. इसकी भनक गुजरात जेल  में बंद अतीक को भी लग गई थी. उमेश पाल पुलिस प्रशासन में प्रभाव का इस्तेमाल कर कई जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाने की भी खबर है. जिसके बाद अतीक अहमद को स्वयं उमेश से खतरा महसूस होने लगा था. जिसके चलते उसे ये कदम उठाना पड़ा. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री सीधे मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं. जिसके चलते माफियाराज की कमर टूट गई है.

वर्चस्व खत्म होने के डर
दरअसल, माफिया अतीक अहमद को अब प्रयागराज में अपना वर्चस्व खतरे में नजर आने लगा था. उसे कायम रखने के लिए ही उसने उमेश पाल खत्म करने की योजना बनाई. सूत्रों का दावा है कि प्रयागराज में कमिश्नरेट गठित होने के बाद दो-तीन महीने तक पुलिस अधिकारियों का उमेश पाल ने भरपूर लाभ लिया. जो बाते अतीक को खटकने लगी थी. यही नहीं उमेश अतीक के करीबियों की जमीनों के सौदों में भी दखल देने लगा था. जिसकी दर्जनों शिकायते साबरमती जेल में बंद अतीक तक पहुंच रही थी.

HIGHLIGHTS

  • जिंदगी में पहली बार हुई बड़ी गलती, विधानसभा सत्र के दौरान नहीं मारना था
  • उमेश पाल ने अतीक से लिए थे पांच करोड़ रुपए, पैसे लौटाने में कर रहा था आनाकानी 
umesh pal murderer encounter Umesh Pal Murder Case umesh pal hatyakand prayagraj prayagraj umesh pal murder case Umesh Pal Murder umesh pal hatyakand umesh pal hatyakand in hindi
      
Advertisment