Ukraine Crisis: सक्रिय हुई योगी सरकार, जारी किया हेल्पलाइन; नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. इस दौरान वहां से किसी भी प्रकार का फ्लाइट का संचालन नहीं हो पा रहा है,

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. इस दौरान वहां से किसी भी प्रकार का फ्लाइट का संचालन नहीं हो पा रहा है,

author-image
Shravan Shukla
New Update
योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : File)

यूक्रेन संकट के बीच हजारों भारतीय लोगों और छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की खबर आ रही है. उन्हें वहां से निकालने के लिए भारत सरकार लगातार सक्रिय है. उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहा है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान यूक्रेन की तरफ भी है. योगी सरकार ने यूक्रेन में फंसने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों-लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है, साथ ही एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की है. इसके अलावा यूपी सरकार ने एक ई-मेल आई भी जारी की है, जिस पर लोग अपने प्रियजनों की जानकारी ले सकते हैं. 

Advertisment

यूपी सरकार विदेश मंत्रालय भारत सरकार के साथ यूक्रेन में भारतीय दूतावास से सम्पर्क कर रही है. सरकार ने रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग को यूपी सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है. इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9454441081 जारी किया है. राज्य सरकार का कंट्रोल रूम 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा देगा. 

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है. इस दौरान वहां से किसी भी प्रकार का फ्लाइट का संचालन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में प्रदेश के लोगों को भारतीय दूतावास के जरिए मदद पहुंचाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को मदद दिलाने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया है. राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व रनवीर प्रसाद को नोडल अफसर बनाया गया है. वह विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं और यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास के कर्मियों से उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं. प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग यूक्रेन में फंसे स्वजन की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0522-1070 या फिर 9454441081 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ईमेल पर भी अपनी बात रख सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार सभी को वहां से सुरक्षित लाने के प्रयास में है.

यूक्रेन में हालात खराब होने के कारण कामर्शिलय फ्लाइट बंद हैं. यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है. भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाना पहली प्राथमिकता हो.

HIGHLIGHTS

  • यूपी सरकार ने जारी की हेल्पलाइन
  • यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों को मिलेगी मदद
  • दूतावास के साथ मिल कर काम करेगा नोडल अधिकारी
Up government Russia Ukraine Crisis helpline for students in ukraine
      
Advertisment