logo-image

उत्तर प्रदेश : छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्र नेता को मारी गोली, हुई मौत

हत्या की वजह छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच रंजिश बताई जा रही है.

Updated on: 25 Feb 2019, 11:50 PM

नई दिल्ली:

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज के छात्रावास के पास रविवार देर रात बी कॉम के छात्र विवेक सिंह की बदमाशों ने गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या की वजह छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि विवेक सिंह (22) मूल रूप से आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के जममुडीह गांव का रहने वाला था. वह उदय प्रताप कॉलेज में बी कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार की रात वह कॉलेज परिसर स्थित पीजी हास्टल में एक छात्र के कमरे में सोया था. देर रात गोलियों की आवाज सुन कर छात्रावास के छात्र बाहर निकले तो उन्होंने विवेक सिंह को खून से लथपथ पड़ा पाया.

यह भी पढ़ें- देवबंद से गिरफ्तार शाहनवाज तेली और आकिब जैश के ही हैं आतंकी : ATS IG असीम अरुण

छात्रों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस की मदद से विवेक को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या को लेकर छात्रों में आक्रोश को देखते हुए कालेज परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है.