Bihar Chunav : यूट्यूबर मनीष ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ी, जनसुराज का दामन थामा
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था चरमराई : भूपेश बघेल
माता-पिता की टेंशन खत्म! अब करोड़पति बन जाएंगे बच्चे, जानें इस सरकारी योजना की खासियत
IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए परिवहन निगम की विशेष व्यवस्था, 40 बस चलेंगी
बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी
'एक से भले दो', फील्डिंग का लाजवाब नमूना, बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों ने दिखाई गजब की फूर्ति, वायरल हुआ वीडियो
जेन स्ट्रीट विवाद: राहुल गांधी ने बाजार नियामक सेबी की पारदर्शिता पर उठाए सवाल
जमशेदपुर में 'डूरंड कप ट्रॉफी' का अनावरण, राज्यपाल ने बताया झारखंड के लिए गर्व का क्षण

सिरम इंस्टीट्यूट हादसे में प्रतापगढ़ के दो युवकों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से प्रतापगढ़ के दो युवकों की भी मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया है. दोनों युवक आसपुर देवसरा इलाके के दलापुर और पट्टी क्षेत्र के बरहूंपुर के रहने वाले थे.

पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से प्रतापगढ़ के दो युवकों की भी मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया है. दोनों युवक आसपुर देवसरा इलाके के दलापुर और पट्टी क्षेत्र के बरहूंपुर के रहने वाले थे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
pratapghar youth death

सिरम इंस्टीट्यूट हादसे में प्रतापगढ़ के दो युवकों की मौत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से प्रतापगढ़ के दो युवकों की भी मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया है. दोनों युवक आसपुर देवसरा इलाके के दलापुर और पट्टी क्षेत्र के बरहूंपुर के रहने वाले थे. परिजनों का शव के इंतजार में रो-रोकर बुरा हाल है. पुणे हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisment

आपको बता दें कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के निवासी रामाशंकर हरिजन उम्र 21 वर्ष पुत्र छोटेलाल हरिजन निवासी दलापुर परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए पुणे सिरम इंडस्ट्रीज, पुणे कि कंपनी में लेबर के तौर पर काम करता था. गुरुवार को कंपनी में आग लग जाने के कारण रमाशंकर की जलकर मौत हो गई. मृतक पांच भाई बहन थे. युवक पिछले साल के मार्च के महीने में पुणे गया हुआ था.

यहीं पर काम करने वाले एक अन्य मजदूर विपिन कुमार सरोज पुत्र लाल बहादुर 22 की भी आग की लपटों में गिर जाने से मौत हो गई. कहा यह भी जा रहा है कि विपिन को बचाने के चक्कर में ही रमाशंकर आग की लपटों में फस गया और दोनों की मौत हो गई. विपिन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. घटना की जानकारी रात में मिलने के बाद ही शुक्रवार सुबह विपिन के पिता लाल बहादुर फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना हो गए.

Source : News Nation Bureau

up latest news pratapgarh news siram institute pune accident pratapgarh youth death
      
Advertisment