/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
UP News
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार शाम हादसा हो गया है. यहां स्थित एक टायर फैक्ट्री के बॉयलर में जोरदार धमाका हो गया. धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, पांच मजदूर घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि हादसे में सात मजदूर हताहत हुए थे, जिसमें से पांच को जिंदा निकाल लिया गया है लेकिन दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि शेखपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में रविवार शाम को बायलर फट गया, जिससे मौके पर आग लग गई. आग में सात लोग झुलस गए, जिसमें से दो की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि बड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया है.
2 मजदूरों की हुई मौत
सहारनपुर एसपी व्योम बिंदल ने बताया कि आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है. कारखाने में टायरों से तेल निकाला जाता है.
जानें बॉयलर में किस वजह से हुआ विस्फोट
बता दें, बॉयलर में विस्फोट होने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. आग लगने की वजह से पूरा क्षेत्र धूएं से भर गया था. एसपी बिंदल ने कहा कि तकनीकी शुरुआती जांच से सामने आया है कि बॉयलर में अत्यधिक दबाव बनने की वजह से हादसा हुआ है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us