बरेली में कलयुगी बेटों ने सिर्फ इसलिए पिता को उतार दिया मौत के घाट

Two sons murdered his selt father in Bareilly up

Two sons murdered his selt father in Bareilly up

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बरेली में कलयुगी बेटों ने सिर्फ इसलिए पिता को उतार दिया मौत के घाट

प्रतीकात्मक फोटो

बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में शनिवार को पुलिस ने उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) सतीश कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव के निवासी किसान रामदेव शर्मा की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों का कहना था कि पास में ही दुर्गा जागरण के आयोजन के चलते उन्हें न तो गोली चलने की आवाज सुनायी दी और न ही कातिलों के बारे में उन्हें कोई जानकारी है। साथ ही उन्होंने किसी से रंजिश की बात से भी इनकार किया था।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस को रामदेव के घर के ही लोगों पर शक था। अंतिम संस्कार के बाद शनिवार रामदेव के बेटों तुलसीदास और अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म का इकबाल कर लिया।

कुमार के मुताबिक पकड़े गये दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गलत संगत में पड़ गए थे, जिसके चलते वह पहले ही काफी जमीन बेच चुके थे। शेष जमीन को अपने दोस्तों तथा गलत संगत में पड़े लोगों के इशारे पर बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात को घर के पास में ही मां भगवती का जागरण था। तभी उन्होंने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। उन्होंने बरामदे में सो रहे रामदेव की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात में इस्तेमाल तमंचे को मकान के पीछे खाली जगह पर फेंक दिया और घर के अंदर ही चुपचाप सो गये।

Source : News Nation Bureau

bareilly police Bareilly murder bareilly crime
      
Advertisment