/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/19-cow.jpg)
ट्विटर फोटो: ANI
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार को गाय चुराने के आरोप में दो युवकों का सिर मुंडाने का मामला सामने आया है। उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया। एक दिन पहले ही मुगलसराय में गाय चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पीटा गया था।
जानकारी के मुताबिक, रसड़ा इलाके के ग्रामीणों ने गाय चोरी कर गाजीपुर की ओर जा रहे दो युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। फिर दोनों का सिर मुंडवाकर और गले में टायर पहना कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया। युवकों के हाथों में तख्ती भी थमा दी, जिस पर लिखा था, 'गाय चोर'।
ये भी पढ़ें: टूट जाएगी राहुल-अखिलेश की दोस्ती? SP चीफ ने कहा- गठबंधन पर विचार नहीं
Two people were beaten up,their heads partially tonsured and paraded on allegations of stealing cattle in Ballia pic.twitter.com/Ok5sFuRx4J
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2018
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस को देखते ही भीड़ भाग गई। दोनों युवकों को मुक्त कराने के बाद उनसे पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि एक दिन पहले मुगलसराय में कथित तौर पर गाय चोरी करने के मामले में भीड़ ने दो व्यक्तियों की बेतहाशा पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था।
ये भी पढ़ें: FIR दर्ज करा कर लालू की सेवा में जेल पहुंचे 2 सेवा
Source : News Nation Bureau