यूपी: गाय चोरी के आरोप में युवकों का सिर मुंडाकर शहर में घुमाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस को देखते ही भीड़ भाग गई। दोनों युवकों को मुक्त कराने के बाद उनसे पूछताछ की गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस को देखते ही भीड़ भाग गई। दोनों युवकों को मुक्त कराने के बाद उनसे पूछताछ की गई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी: गाय चोरी के आरोप में युवकों का सिर मुंडाकर शहर में घुमाया

ट्विटर फोटो: ANI

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार को गाय चुराने के आरोप में दो युवकों का सिर मुंडाने का मामला सामने आया है। उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया। एक दिन पहले ही मुगलसराय में गाय चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पीटा गया था।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, रसड़ा इलाके के ग्रामीणों ने गाय चोरी कर गाजीपुर की ओर जा रहे दो युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। फिर दोनों का सिर मुंडवाकर और गले में टायर पहना कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया। युवकों के हाथों में तख्ती भी थमा दी, जिस पर लिखा था, 'गाय चोर'।

ये भी पढ़ें: टूट जाएगी राहुल-अखिलेश की दोस्ती? SP चीफ ने कहा- गठबंधन पर विचार नहीं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस को देखते ही भीड़ भाग गई। दोनों युवकों को मुक्त कराने के बाद उनसे पूछताछ की गई।

गौरतलब है कि एक दिन पहले मुगलसराय में कथित तौर पर गाय चोरी करने के मामले में भीड़ ने दो व्यक्तियों की बेतहाशा पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था।

ये भी पढ़ें: FIR दर्ज करा कर लालू की सेवा में जेल पहुंचे 2 सेवा

Source : News Nation Bureau

stealing cattle
Advertisment