UP: लूटपाट की कोशिश में नहीं हुए कामयाब तो बदमाशों ने चला दी गोली

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुटी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
UP: लूटपाट की कोशिश में नहीं हुए कामयाब तो बदमाशों ने चला दी गोली

उत्तर प्रदेश में बदमाशों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. हाल फिलहाल में राजधानी लखनऊ से लूटपाट का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने इस दौरान 2 लोगों पर गोलियां भी चला दी. घटना लखनऊ के ठाकुरगंज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो पंट्रोल पंप कर्मचारी कैश जमा कराने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बैग छीनने की कोशिश करने लगे. लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने दोनों कर्मचारियों पर गोली चला दी.

Advertisment

दोनों कर्मचारियों का नाम सुधीर और आलोक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी मंगलवार को बैग में रखे 4-5 लाख रुपए जमा कराने जा रहे थे. तभी अचानक दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बैग छीनने की कोशिश करने लगे. लेकिन जब उन्हें लगा कि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने दोनों कर्मचारियों पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों बदमाश भाग गए.

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं कैश भी अभी पेट्रोल पंप की कस्टडी में ही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Lucknow lucknow crime news firing in lucknow miscreants looted money UP crime in lucknow
      
Advertisment