नोएडा: सीवर में खुदाई करने उतरे थे दो मजदूर, लेकिन मौत ने लगा लिया गले

पिछले साल भी सीवर की सफाई करते समय तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई थी

पिछले साल भी सीवर की सफाई करते समय तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई थी

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नोएडा: सीवर में खुदाई करने उतरे थे दो मजदूर, लेकिन मौत ने लगा लिया गले

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा (Noida) में अथॉरिटी की लापरवाही की वजह से दो मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नोएडा 39 सेक्टर के सलारपुर इलाके में सीवर लाइन की खुदाई कर रहे दो मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात ये दोनों मजदूर अथॉरिटी के ठेकेदार की निगरानी में खुदाई के लिए सीवर में गए थे. लेकिन वो सीवर लाइन के अंदर ही फंस गए थे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद रात करीब 2 बजे गाजियाबाद से एनडीआरएफ (NDRF) की गोताखोर टीम को बुलाया गया. कई घंटों के मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने साल से शवों को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: मवेशी चोरी करने के दौरान बदमाशों-ग्रामीणों में फायरिंग, किसान की मौत

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले साल भी सीवर की सफाई करते समय तीन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई थी. लेकिन इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अथॉरिटी की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए. इसी लापरवाही की वजह से इन मजदूरों को मौत ने गले लगा लिया.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh noida authority noida news Noida noida Sewerage
      
Advertisment