खेत में काम कर रहीं दादी-पोती पर चीते ने किया हमला, मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार शाम दादी-पोती खेत में काम कर रही थीं तभी उनके ऊपर एक तेंदुए ने हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार शाम दादी-पोती खेत में काम कर रही थीं तभी उनके ऊपर एक तेंदुए ने हमला कर दिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
खेत में काम कर रहीं दादी-पोती पर चीते ने किया हमला, मौत

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) में मंगलवार शाम दादी-पोती खेत में काम कर रही थीं तभी उनके ऊपर एक चीते ने हमला कर दिया (Tiger Attack). दादी ने जब चीते से किशोरी को बचाना चाहा तो उसने उन पर भी हमला किया. हमले में दादी और पोती इतनी जख्मी हो गईं कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisment

कतर्नियाघाट रेंज (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) अंतर्गत बिसनपुर गाँव निवासी सोहनी (55) और नीबू (14) मंगलवार शाम 4 बजे पर घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर अपने खेत में काम के लिए गई थीं. तभी पहले घात लगाकर बैठें चीते ने दोनों पर हमला कर कर दिया. खेत मे काम कार रहे लोगों ने देख कर शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. तब तक चीते ने दोनों की गर्दन पर भारी घाव कर दिया था.

लोग जब तक आते चीता वहां से भाग निकला था. घटना की सूचना पाकर रेंजर कतर्निया पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा अनिल व असफाक खान और सुजौली थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र मौके पर पहुंचे . पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news Tiger Attack leopard attack Bahraich News tiger attack news bahraich latest news katarniya ghat Katarniaghat Wildlife Sanctuary
      
Advertisment