New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/28/256305126-gunQT-6-68.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
गाजियाबाद जिले के थाना जारचा के सैथली क्षेत्र में सैथली पुलिया के पास मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इनक नाम नन्हे और वसीम है. नन्हे थाना धौलाना का हिस्ट्रीशीटर है और अंतरराज्यीय बदमाश है. उस पर हरियाणा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर के ढेर सारे मुकदमे हैं. वसीम भी तेल चोरी में जेल जा चुका है. दोनों के पैर में गोली लगी है. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जारचा और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की..
Advertisment
यह भी पढ़ें- PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत रामजन्म भूमि पूजन में होंगे शामिल- सूत्र
इनके पास से दो अवैध असलहे और कारतूस व कैंटर व तेल चुराने में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए. यह तेल चोरों का गिरोह है जो हाइवे पर टैंकरों से तेल चोरी करता था.
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us