वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, ये बताया कारण

उत्तर प्रदेश में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा फैसला लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, ये बताया कारण

दोनों बहनों की शादी की फोटो।

उत्तर प्रदेश में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा फैसला लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. लड़कियों ने इसके बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया. वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP पुलिस मुखबिरी योजना: कट्टा पकड़वाने पर एक हजार, पिस्टल पर पांच हजार, देखें रेट लिस्ट

रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया. लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं. जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- कृष्णानंद राय की हत्या के बाद हफ्ते भर तक जलता रहा पूर्वांचल, जानिए कब क्या हुआ

शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी. किसी अप्रिय स्थिति के होने से पहले ही लड़कियां वहां से चली गईं. कुछ लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना की है. पुजारी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए यहां अपनी मौैसेरी बहन के साथ रहती थी.

Source : IANS

varansi news uttar-pradesh-news gay marriage Lesbian Marriage
      
Advertisment