logo-image

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, चार लोग झुलसे

परसमनपुर चौबेपुर गांव के रहने वाले कुछ बच्चे पशुओं को चारा खिलाने गये थे.

Updated on: 06 Jul 2019, 12:30 PM

नई दिल्ली:

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- मोदी के सांसद रामशंकर कठेरिया से टोल टैक्स मांगने पर गार्डों ने की मारपीट, देखें Video

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम परसमनपुर चौबेपुर गांव के रहने वाले कुछ बच्चे पशुओं को चारा खिलाने गये थे, तभी अचानक बारिश होने लगी. भीगने से बचने के लिये सभी बच्चे एक टिनशेड के नीचे बैठ गये. तभी बिजली टिनशेड पर ही गिर गई.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में जानलेवा हमले में बीजेपी पार्षद और भतीजा घायल, हमलावरों ने गाड़ी पर फेंके थे बम

उन्होंने बताया कि बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय करन और 16 वर्षीय काजल की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग भी झुलस गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत गम्भीर है.

यह वीडियो देखें-