नहाते समय खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए दो बच्चे और फिर डूबकर हो गई मौत

बदायूं जिले में कादरचौक थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए छह बच्चों में से दो की डूबकर मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
कार्तिक पूर्णिमा पर कई घरों में छाया मातम, नदी में डूबने से 6 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कादरचौक थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए छह बच्चों में से दो की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगी नगला के रहने वाले छह बच्चे शुक्रवार की शाम को गांव के तालाब में नहाने गए थे. नहाते समय वे खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर बोले आजम खान, पाकिस्‍तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान

पुलिस के अनुसार आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब उनको डूबते हुए देखा तो दौड़कर बचाने का प्रयास किया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया और कादरचौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- चुनार के किले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस हिरासत में रात गुजारी, सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ीं, जानें 10 बड़ी बातें

पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने पर ईश्वरी दयाल (नौ) और प्रबंध (12) की मौत हो गई. बाकी चार बच्चों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शवों को अपने साथ अपने गांव ले गए.

यह वीडियो देखें- 

shocking news Uttar Pradesh Budaun Crime news
      
Advertisment