दिल्ली से सटे नोएडा में सामने आए कोरोना वायरस के दो केस, महिला-पुरुष संक्रमित

अब तक भारत में कोरोना वायरस के 128 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं.

अब तक भारत में कोरोना वायरस के 128 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
CORONA

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष का टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 128 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : लोगों को जागरूक करने वाला नोएडा पुलिस का संदेश वायरल

गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दो लोगों के टेस्ट में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मिला है. एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में रहता है. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी. फिलहाल, दोनों को उनकी फैमिली के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब तक यूपी में कोरोना वायरस के 15 केस सामने आ चुके हैं.

15 राज्यों में कोरोना

देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है. आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 7, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 10, केरल में 25, महाराष्ट्र में 39, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिल नाडु में एक, तेलंगाना में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 3, उत्तर प्रदेश में 15, उत्तराखंड मं 1 और ओडिशा में 1 सामने आए हैं. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग सही होकर घर चले गए हैं.

Source : News State

Corona India Noida
Advertisment