Advertisment

सुदीक्षा भाटी मौत मामले में दो गिरफ्तार : पुलिस

पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों- दीपक चौधरी और राजू- को गिरफ्तार किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sudeeksha Bhati

न्याय की आस में सुदीक्षा भाटी के परिजन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को बताया कि 20 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुदीक्षा भाटी गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित डेरी स्केनर गांव की रहने वाली थीं और 10 अगस्त को बुलंदशहर जिले में उसकी मौत सड़क हादसे में तब हुई, जब वह रिश्ते के अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठकर कहीं जा रही थी. मोटरसाइकिल चला रहा उसका भाई नाबालिग है.

पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों- दीपक चौधरी और राजू- को गिरफ्तार किया है. सुदीक्षा एक प्रतिभाशाली छात्रा थी और अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित बाबसन कॉलेज से उद्यमिता के पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी एवं 20 अगस्त को उसे वापस लौटना था. सुदीक्षा के परिवार ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात लोगों द्वारा उनका पीछा किए जाने और उत्पीड़न करने की वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इस मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

Source : IANS

eve teasing Yogi Adityanath Road Rage Sudeeksha Bhati up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment