Advertisment

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ढाई साल पूरे, क्या-क्या हुआ काम जानिए यहां

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के आज उत्तर प्रदेश में ढाई वर्ष पूरे हो गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ढाई साल पूरे, क्या-क्या हुआ काम जानिए यहां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के आज उत्तर प्रदेश में ढाई वर्ष पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में पत्रकारों को बताएंगे. इस दौरान वे सरकार की भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा कर सकते हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले उन योजनाओं को बढ़ाया जिनके माध्यम से 2019 का रास्ता आसानी से पार किया जा सके. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस को एनकाउंटर के लिए खुली छूट दी गई. इससे प्रदेश में निवेशकों का आना-जाना शुरू हुआ. बीते दो सालों में सरकार ने इंसेफेलाइटिस पर मिशन मोड में काम किया. बिजली को गांव-गांव तक पहुंचाने का सफर भी तय किया. मुख्यमंत्री धीरे-धीरे करके 2022 का रास्ता बनाने में अभी से जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः दहेज दानवों की भेंट चढ़ीं दो जिंदगी, ससुरालवालों ने मां-बेटी को जिंदा जला दिया

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्यंजय कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को कार्यभार संभालने के बाद प्रशासनिक में बदलाव की पहल की. योगी ने इस दौरान प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, ऋण मोचन, जैसी ढेरों योजनाओं को लागू कर सुशासन की जहां नींव रखी, वहीं प्रदेश में भयमुक्त वातारण बनाने की दिशा में काम किया. 

यह भी पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग में युवक को जिंदा जलाने के मामले में भड़कीं मायावती, उठाई ये मांग

उन्होंने बताया, एक जिला, एक उत्पाद ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले. निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित किया. इंवेस्टर समिटि और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सहारे उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया. मीडिया सलाहकार ने बताया, योगी सरकार के ढाई साल जन आकांक्षाओं को परवान चढ़ाने वाले रहे हैं. ढाई वर्ष में विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने, भ्रष्टाचार पर अंकुश और मुख्यमंत्री की कठोर परिश्रमी और ईमानदार कार्यशैली के कारण देश दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है.

Source : आईएएनएस

Up government Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment