उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अमला में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि योगी आदित्यनाथ ने 20 आईएएस का ट्रांसफर किया है।
सूत्रों के मुताबिक मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। नवनीत सहगल, अनीता सिंह, डिंपल परमा और रमा रमन को वेटिंग में रखा गया है। प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल की जगह अवनिश अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रमा रमण की जगह सीनियर आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का भी अतिरिक्त प्रभार उनको दिया गया है।
हरिओम और दीपक अग्रवाल भी प्रतीक्षा सूची में रखे गए हैं। आमोद और पंधारी यादव को राजस्व परिषद भेज दिया गया है। जबकि लखनऊ के कमिश्नर भुवनेश कुमार को पद से हटा दिया गया है।
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी विजय कुमार यादव भी पद से हटा दिए गए हैं।
अनीता मेश्राम को सचिव, बाल विकास पुष्टाहार नियुक्त किया गया है। वहीं आलोक सिन्हा को प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
राजप्रताप सिंह को प्रमुख सचिव, खनन बनाए गए हैं।
#BreakingNews#UttarPradesh में 20 अधिकारियों का तबादला, मृत्युंजय कुमार नारायण मुख्यमंत्री @myogiadityanath के सचिव नियुक्त pic.twitter.com/IfHEWp5BVr
— News State (@NewsStateHindi) April 12, 2017
Twenty IAS officers transferred in Uttar Pradesh. Mritunjay Kumar Narayan made secretary of CM Yogi Adityanath: Sources
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2017
और पढ़ें: जया बच्चन सदन में बीजेपी पर बिफरीं, बोलीं- गायों की रक्षा कर सकते हो महिलाओं की नहीं
Source : News Nation Bureau