नए ट्रैफिक नियमों में बदलाव का रिएक्शन अभी भी दिख रहा है. मेरठ में ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने से नाराज एक सिरफिरे युवक ने अपनी बाइक को आग लगाने की कोशिश की. मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बाइक की आग बुझाई और युवक को हिरासत में लिया. थाना लालकुर्ती इलाके में देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी.
यह भी पढ़ें- मैनपुरी में BJP जिलाध्यक्ष पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे
तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोका. उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था. मौके पर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. ट्रैफिक पुलिस ने जब उसका चालान काटा तो सिरफिरे बाइक चालक ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर बाइक पर डाला और उसे आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और हिरासत में ले लिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो