Ayodhya में 7-8 दिसंबर को ट्र्स्ट की बैठक, नृपेंद्र मिश्र आज पहुंचेंगे अयोध्या

अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) निर्माण इस महीने शुरू हो सकता है. इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की 7 और 8 दिसंबर को अयोध्या में अहम बैठकें होने जा रही है.

अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) निर्माण इस महीने शुरू हो सकता है. इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की 7 और 8 दिसंबर को अयोध्या में अहम बैठकें होने जा रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya में 7-8 दिसंबर को ट्र्स्ट की बैठक, नृपेंद्र मिश्र आज पहुंचेंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) निर्माण इस महीने शुरू हो सकता है. इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की 7 और 8 दिसंबर को अयोध्या में अहम बैठकें होने जा रही है. आज यानी रविवार को मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra) अयोध्या पहुंचेंगे. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सर्किट हाउस और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता नृपेंद्र मिश्र करेंगे. 

इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री बोले- MSP जारी रहेगी, किसान नेताओं से अच्छे माहौल में हुई चर्चा

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए टेस्ट पाइलिंग की रिपोर्ट आईआईटी चेन्नई ने टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर को सौंप दी है.राम मंदिर निर्माण के लिए 12 सौ खंभे जमीन के अंदर कैसे तैयार किए जाएं. इसे लेकर अध्यन भी कर लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में 7 और 8 दिसंबर को होने वाली बैठक के लिए एजेंडा तय किया जाएगा. 7 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले नृपेंद्र मिश्रा राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Nripendra Mishra ram-mandir Ayodhya
Advertisment