कानपुर में ट्रक पलटने से रोड पर फैलीं मछलियां, लूटने के लिए दौड़े लोग, लैपटॉप बैग में भर कर ले गए, देखें VIDEO

कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से मछलियों से भरा ट्रक पलट गया. सड़क पर मछलियां ही मछलियां देखने को मिल रही थीं.

कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से मछलियों से भरा ट्रक पलट गया. सड़क पर मछलियां ही मछलियां देखने को मिल रही थीं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कानपुर में ट्रक पलटने से रोड पर फैलीं मछलियां, लूटने के लिए दौड़े लोग, लैपटॉप बैग में भर कर ले गए, देखें VIDEO

सड़क से मछलियां उठाते लोग।( Photo Credit : News State)

कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से मछलियों से भरा ट्रक पलट गया. सड़क पर मछलियां ही मछलियां देखने को मिल रही थीं. आस-पास के लोग सड़क पर बिखरी हुई मछलियों को लूटने के लिए टूट पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोगों ने अपने लैपटॉप बैग में भी मछलियों को भरा है. ब्रेकर के कारण मछली से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया था.

Advertisment

मामला कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र का कहा. जहां पनकी से विजयनगर की तरफ मछलियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में लदी हजारों मछलियां सड़क पर तैरती हुई नजर आईं. हैरानी की बात तो यह रही कि मौके से गुजर रहे राहगीर अपने ऑफिस जाने के बजाय जमीन पर पड़ी हुई मछलियों को पकड़ने लगे. जिसे जिनती मछलियां ले जाती बनी वह उतनी उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. लोगों ने पॉलीथिन, झोला, लैपटॉप बैग में मछलियों को भर लिया.

latest-news uttar-pradesh-news hindi news kanpur
Advertisment