तनावग्रस्त पुलिस उप-निरीक्षक डयूटी से परेशान मथुरा में ली शरण

अमरोहा में गंगा मेले में तैनात उत्तर प्रदेश के पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) अपनी ड्यूटी छोड़कर मथुरा पहुंचे, जहां वह एक मंदिर में मंत्रों का जाप करते हुए पाए गए. 42 साल के पंकज सिंह ने भी कैंप में अपनी वर्दी और फोन छोड़कर नदी में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए गोताखोरों को सेवा में लगाया गया था. उनकी पत्नी, एक कांस्टेबल ने भी लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पंकज को वापस लाया गया, उसकी ड्यूटी रद्द कर उसे रामपुर भेज दिया गया, जहां वह तैनात है.

author-image
IANS
New Update
UP Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

अमरोहा में गंगा मेले में तैनात उत्तर प्रदेश के पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) अपनी ड्यूटी छोड़कर मथुरा पहुंचे, जहां वह एक मंदिर में मंत्रों का जाप करते हुए पाए गए. 42 साल के पंकज सिंह ने भी कैंप में अपनी वर्दी और फोन छोड़कर नदी में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए गोताखोरों को सेवा में लगाया गया था. उनकी पत्नी, एक कांस्टेबल ने भी लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पंकज को वापस लाया गया, उसकी ड्यूटी रद्द कर उसे रामपुर भेज दिया गया, जहां वह तैनात है.

Advertisment

गजरौला थाना प्रभारी (एसएचओ) अरिहंत सिद्धार्थ ने कहा, तिगरी मेले से लापता हुए एसआई मथुरा में मिले है. उनकी ड्यूटी रद्द कर दी गई है और उन्हें रामपुर के बिलासपुर इलाके में भेज दिया गया है जहां उन्हें तैनात किया गया था, वह मूल रूप से ऐटा के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, पंकज ने खुलासा किया था कि वह व्यक्तिगत मुद्दों के कारण गंभीर तनाव में थे और इसका सामना नहीं कर सकते थे.

संयोग से यह दूसरी बार है जब पंकज ने गायब होने की हरकत की है. कुछ साल पहले, वह इसी तरह से लापता हो गया था और बाद में उसे ढूंढकर वापस लाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, वह संबंधित पुलिस अधिकारियों से तनावग्रस्त पुलिस अधिकारी के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था करने को कहेंगे.

Source : IANS

UP News sub-inspector up-police Mathura News mathura
      
Advertisment