/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/29/35-shagufta.jpg)
शगुफ्ता
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रिपल तलाक से संबंधित मामला सामने आया है। शगुफ्ता शाह नाम की एक गर्भवती महिला को उसके पति तलाक-तलाक-तलाक कहकर घर से निकाल दिया। जिसकी गुहार उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर लगाई है।
दो बेटियों की मां शगुफ्ता के बताया कि 24 मार्च को ससुराल वालों ने फिर से बेटी पैदा होने के डर से गर्भपात का दबाव डाला। जिसे उसने मानने से इंकार कर दिया। शगुफ्ता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, दोबारा कुरान लिखने जैसा होगा तीन तलाक को अवैध ठहराना
शगुफ्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रिपल तलाक खत्म कर देना चाहिए। शगुफ्ता ने कहा,' मैंने पीएम मोदी को ट्रिपल तलाक खत्म करने के लिए खत लिखा है। मैंने मोदी को वोट किया है। मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।'
Saharanpur: I wrote a letter to PM Modi requesting #TripleTalaq to be abolished, I voted for him, I hope I now get justice- Shagufta Shah pic.twitter.com/oXi9Ktefae
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2017
शगुफ्ता ने इसकी एक कॉपी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी भेजी है। महिला ने पति शमशाद और देवर नौशाद समेज चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर कैंपेन, 10 लाख़ मुस्लिम महिलाओं ने पेटीशन पर साइन कर कही- क़ानून में हो बदलाव
Source : News Nation Bureau