तीन तलाक: योगी आदित्यनाथ बोले, सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं की राय रखेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को रात एक बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तीन तलाक: योगी आदित्यनाथ बोले, सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं की राय रखेंगे

मुस्लिम महिलाओं की दलील सुनते हुए योगी आदित्यनाथ (फोटो- @myogiadityanath)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को रात एक बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित तीन तलाक के मामले में मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखेगी।

Advertisment

उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की राय जानने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विभागीय मंत्री और मंत्रिमंडल की सभी महिला मंत्री महिला संगठनों के साथ बैठक करें।

मंगलवार देर रात एक बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जारी किए। योगी ने राज्य सरकार की ओर से गरीब मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह करवाए जाने के भी निर्देश दिए।

और पढ़ें: तीन तलाक पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह महिलाओं को संवैधानिक हक़ से वंचित रखता है

योगी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रस्तुतीकरण के दौरान निर्देश दिया कि मदरसों के पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाया जाए। इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, गठित, अंग्रेजी आदि की शिक्षा को भी शामिल किया जाए।

और पढ़ें: यूपी में बंद की अखिलेश यादव की 'समाजवादी पेंशन योजना', साइकिल ट्रैक भी हटाएगी सरकार

उन्होंने कहा कि मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।

योगी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए प्रत्येक जिले में कम्युनिटी सेंटर के लिए भूमि की व्यवस्था की जाए। हज यात्रियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और उनकी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • योगी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को रात एक बजे तक की बैठक
  • योगी ने कहा, SC में तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर पक्ष रखेंगे
  • योगी ने गरीब मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह करवाए जाने के निर्देश दिए

Source : IANS

Muslim women Triple Talaq row Yogi Adityanath Supreme Court
      
Advertisment