उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि लखनऊ में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में आकर मामले के बारे में जानने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन धारा 144 के कारण उन्हें लखनऊ में आने की इजाजत नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है. शनिवार को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चार सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल यूपी जाएगा. वहां प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की जाएगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी ने एक बयान जारी करके कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को लखनऊ पहुंचने वाला था.
लेकिन डीजीपी ने धारा 144 का हवाला देते हुए उनके विजिट पर रोक लगा दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल के उत्तर प्रदेश दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर यही पश्चिम बंगाल होता तो किसी भी राजनीतिक दल को घुसने नहीं दिया जाता.
Source : News Nation Bureau