New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/05/train-65.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में रेलवे की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. राज्य के हरदोई जिले में सोमवार को एक ट्रेन के चपेट में आने से रेलवे के चार गैंगमैन की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि हादसे के दौरान गैंगमैन संडीला और उमरताली के बीच ट्रैक पर काम कर रहे थे.
Advertisment
उत्तर रेलवे के सूत्रों के मुताबिक तीन गैंगमेन संडीला और उमरतली स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर ड्रिलिंग का काम कर रहे थे, तभी वे वहां से गुजर रही कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.
सूत्रों के मुताबिक, गैंगमेन बिना किसी पूर्व सूचना के काम कर रहे थे, इसी वजह से यह हादसा हुआ. बहरहाल, सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.
Source : News Nation Bureau