Lucknow Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो वकीलों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में घटी है. रिपोर्ट के अनुसार यहां एक अनियंत्रित कार तालाब में गिर गई, जिसके चलते हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और 37 वर्षीय शशांक सिंह के रूप में हुई है.
ये है हादसे का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों वकील हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल और ब्रीफ होल्डर थे. यह हादसा देर रात हुआ, जब कार अचानक अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा गिरी. रात हो रही थी, इसलिए अंधेरे में किसी को इस घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने तालाब में कार डूबी देखी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया.
शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चिनहट पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई. इसके बाद तालाब में डूबी कार को निकाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, जिसमें से दोनों वकीलों के शव बरामद किए गए. फिर पुलिस ने इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वकील समुदाय में पसरा मातम
इस हादसे की खबर मिलते ही लखनऊ के वकील समुदाय के बीच मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की गिनती जाने-माने वकीलों में होती थी. उनके निधन पर साथी वकीलों और न्यायिक अधिकारियों ने गहरा शोक जताया है.
पुलिस का आया बयान
इस हादसे को लेकर प्रशासन का बयान सामने आया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अगर इसमें किसी की भी लापरवाही संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ उचित एक्शन भी लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस अब दुर्घटना की सटीक वजह को जानने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गई है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य संभावित सुरागों को लेकर छानबीन की जा रही है.