मंत्री ने अपने आवास के बाहर लिखवाया, 'पैर छूना मना है'

पैर छूना एक सम्मान देने का एक तरीका है. वहीं नेताओं और मंत्रियों को इस बात में गर्व महसूस होता है कि लोग उनके पैर छुएं. लेकिन अलग कोई मंत्री अपने बंगले पर लिखवा दे कि पैर छूना मना है तौ इसमें हैरानी होगी.

पैर छूना एक सम्मान देने का एक तरीका है. वहीं नेताओं और मंत्रियों को इस बात में गर्व महसूस होता है कि लोग उनके पैर छुएं. लेकिन अलग कोई मंत्री अपने बंगले पर लिखवा दे कि पैर छूना मना है तौ इसमें हैरानी होगी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मंत्री ने अपने आवास के बाहर लिखवाया, 'पैर छूना मना है'

डॉक्टर गोविंद सिंह।( Photo Credit : फाइल फोटो)

पैर छूना एक सम्मान देने का एक तरीका है. वहीं नेताओं और मंत्रियों को इस बात में गर्व महसूस होता है कि लोग उनके पैर छुएं. लेकिन अलग कोई मंत्री अपने बंगले पर लिखवा दे कि पैर छूना मना है तौ इसमें हैरानी होगी. ऐसा ही एक कागज इन दिनों कमलनाथ सरकार के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के बंगले पर देखने को मिल रहा है. गोविंद सिंह ने अपने बंगले पर एक पोस्टर चस्पा करवा रखा है. जिस पर लिखा था कि पैर छूना मना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- यात्री ने कहा- 'लखनऊ से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में बम है', जानें फिर क्या हुआ

मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर पैर न छूने के लिए कहा गया है. इस मामले को लेकर गोविंद सिंह का कहना है कि नेता सियासत में जनता की सेवा के लिए होता है. विधायक या सांसद बनना किसी को विशेष नहीं बना देता है.

यह भी पढ़ें- कानपुर के सरकारी अस्पताल में सिजेरियन के लिए महिला ने झुमके बेंच कर जुटाए पैसे

गोविंद सिंह के मुताबिक राजनीति में पैर छूने की परंपरा बंद होनी चाहिए. कमलनाथ सरकार में सामान्य प्रशासन, संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह वरिष्ठतम विधायकों में से हैं. गोविंद सिंह भिंड के लहार से आते हैं. उनके नाम पर लगातार 7 बार जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. गोविंद सिंह हमेशा साफ-सुथरी बात करने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामलाः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- हमारे पक्ष में ही आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

चाहे वह विपक्ष पर सवाल उठाना हो या अपनी खामियों को स्वीकार करना. गोविंद की साफगोई सरकार के लिए कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है. डॉ गोविंद सिंह को राजधानी भोपाल के 74 बंगला इलाके में एक सरकारी बंगला मिला हुआ है. उनके बंगले पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन न देने का भी पोस्टर चिपका हुआ है. लेकिन पैर छूना मना है को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news latest-news bhopal-news Madhya Pradesh News Update Minister Govind Singh
      
Advertisment