आगरा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 134, 60 जमाती शामिल

आगरा के पारस अस्पताल, फतेहपुरसीकरी के गाइड जावेद अली और डॉ प्रमोद मित्तल के संपर्क में आने वालों की बड़ी संख्या है.

आगरा के पारस अस्पताल, फतेहपुरसीकरी के गाइड जावेद अली और डॉ प्रमोद मित्तल के संपर्क में आने वालों की बड़ी संख्या है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 134 हुई. रविवार को यह संख्या 104 थी. सोमवार को यह संख्या 134 पहुंच गई. 104 से यह संख्या सीथे 134 पर पहुंच गई. आज आए जांच रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव मामले सामने आए. आगरा के पारस अस्पताल, फतेहपुरसीकरी के गाइड जावेद अली और डॉ प्रमोद मित्तल के संपर्क में आने वालों की बड़ी संख्या है. आज 8 जामातियों के पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. आगरा में टोटल 134 मरीजों में 60 जमाती शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh corona corona news covid19 Agara
Advertisment