Sambhal Survey: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के मुस्लिम बहुल इलाके में सनातन के सबूत मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीय पुरात्तव सर्वे(ASI) की टीम भी सर्वेक्षण में जुटी हुई है. ऐसे में आज लगातार दूसरे दिन भी सर्वे जारी रहा. यहां शनिवार को टीम कल्कि मंदिर पहुंची और सर्वे में जुटी हुई है. एएसआई की टीम ने कल्कि मंदिर स्थित कृष्ण कूप का सर्वे किया. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी सहित अंदर स्थित गुंबद की फोटो भी कैप्टचर की है.
तीन साल पहले आए थे सीएम योगी
बता दें कि कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास कृष्ण कूप स्थित है. बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है. कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है. इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है. इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है. वहीं, सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि यहां साल 2021 में सीएम योगी यहां आए थे. अब यहां के कूपों और तीर्थों के सर्वे का काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का ख्याल रखते हुए इस सर्वे को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया. हालांकि, इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को भी ASI टीम ने पांच अलग- अलग लोकेशन का सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे. जिन 5 तीर्थ और 19 कूपों का ASI ने निरीक्षण किया वो इस प्रकार हैं-
भद्रकाश्रम
स्वर्गदीप
चक्रपाणि
46 साल बाद मंदिर खुला
भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग की टीम ने शुक्रवार को कई जगहों पर सर्वेक्षण किया था. उसमें कार्तिक महादेव मंदिर भी शामिल है, जिसे 46 साल बाद 14 दिसंबर को खोला गया था. बताया जा रहा है कि 1978 के दंगे के बाद से ये मंदिर बंद था. ऐसे में अब सर्वे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. जिस पर संभल के डीएम ने साफ कर दिया है कि किसी दरगाह या मस्जिद का सर्वेक्षण नहीं किया गया है.