logo-image

UP में BJP का संकल्प पत्र जारी, लव जिहाद मामले में 10 साल कैद और 1 लाख जुर्माना

भाजपा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन भी सुनिश्चित करेगी. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पार्टी दिवाली और होली के मौके पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी.

Updated on: 08 Feb 2022, 12:55 PM

लखनऊ:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. लोक कल्याण संकल्प पत्र' में कहा गया है कि निर्वाचित होने पर पार्टी लव जिहाद के मामलों में कम से कम 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये के जुर्माने को सुनिश्चित करेगी. संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है और कहा गया है कि बीजेपी एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को मजबूत करेगी. रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी का भी वादा किया गया है.

इसके अलावा भाजपा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन भी सुनिश्चित करेगी. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पार्टी दिवाली और होली के मौके पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. पहले यह कार्यक्रम प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में स्थगित कर दिया गया था. स्वरो कोकिला का रविवार को 92 साल की उम्र में मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से निधन हो गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन क्षेत्रों में दस फरवरी को मतदान होना है.

 

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स यूपी में खोलेंगे-शाह

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

यूपी देश का नंबर 1 प्रदेश बनेगा, ये संकल्प है-शाह

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित करेंगे-शाह

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

हर घर से जल योजना को पूरा करेंगे-शाह

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon


प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित करेंगे-शाह

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon


प्रदेश में एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करेंगे -शाह

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon


महाकुंभ 2025 का विश्वस्तरीय आयोजन करेंगे -शाह

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon


एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर का निर्माण करेंगे-शाह

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon


2 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे-शाह

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को नंबर बनाएंगे

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon


कल्याण सिंह ग्राम उऩ्नत योजना शुरू करेंगे -शाह

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

प्रदेश में पांच विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर डेवलप करेंगे-शाह

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

हर गांव को आदर्श गांव बनाने का संकल्प पूरा करेंगे-शाह

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

हर मंडल में एक-एक विश्वविद्यालय बनाएंगे-शाह

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon


हर मंडल में एक-एक विश्वविद्यालय  बनाएंगे-शाह

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

यूपी की प्रति व्यक्ति आय को दोगुनी करेंगे -शाह


 

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

प्रदेश को माफियामुक्त करने का अभियान जारी-शाह

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

एमबीबीएस सीटों की संख्या 4200 से बढ़ाकर दोगुना करेंगे

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

हर ब्लॉक में एक आईटीआई खोले जाएंगे

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

खिलाड़ियों को मुफ्त स्पोर्ट्स किट देंगे

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

हर परिवार को कम से कम को एक रोजगार देंगे

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon


स्कूलों को स्मार्ट किया जाएगा

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

आलू, प्याज और टमाटर पर एमएसपी 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

2 करोड़ युवाओं को समार्ट फोन देने का वादा- शाह

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

स्वयं सहायता समूह के एक करोड़ महिलाओं को 1 लाख का लोन-शाह

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

हर परिवार के सदस्य को रोजगार और स्वरोजगार का लक्ष्य-शाह

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा-शाह

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा-शाह

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

5 साल में कृषि सिंचाई योजना लागू करेंगे - शाह

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था-शाह

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

मेधावी छात्रों को स्कूटी देने की घोषणा-शाह

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

मेधावी छात्रों को स्कूटी देने की घोषणा

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

हर पुलिस स्टेशन में एक साइबर हेल्प डेस्क बनेंगे


 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon


18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट बनाए जाएंगे

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट बनाए जाएंगे

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon


चीनी मीलों का नवीनीकरण होगा

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon


लव जिहाद पर एक लाख का जुर्माना भी लगेगा

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र - लव जिहाद पर कम से कम 10 साल की सजा होगी

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाकर 1500 किया जाएगा

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में वादा-गरीब परिवार की बेटियों को शादी में एक लाख देंगे

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में वादा-यूपी को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाएंगे

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में होली पर दिवाली पर 2 एलपीजी सिलेंडर देने का वादा

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में वादा-यूपी को दुग्ध में अग्रणी राज्य बनाएंगे

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon


संकल्प पत्र में वादा-गरीब परिवार की बेटियों को शादी में एक लाख देंगे

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में वादा-मेधावी छात्रों को स्कूटी देने का वादा- 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

संकल्प पत्र में वादा-सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होगी-

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon


आज अपराधीकरण से मुक्त हो चुका है यूपी-शाह

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon


आलू-टमाटर पर भी एमएसपी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

14 दिनों के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान का वादा

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

बीजेपी की टीम ने जिम्मेदारी के साथ संकल्प पत्र बनाया- अमित शाह

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

बीजेपी की टीम ने जिम्मेदारी के साथ संकल्प पत्र बनाया- अमित शाह

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

अमित शाह कर रहे हैं संबोधित

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

पात्रता के आधार पर लोगों को लाभ पहुंचाया-योगी

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

यूपी के 5 शहरों में आज मेट्रो दौड़ रही है-योगी
 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

आगरा में मेट्रो का काम तेजी से जारी है-योगी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

आज यूपी में 7 एयरपोर्ट काम कर रहे-योगी 

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon


आज यूपी में 7 एक्सप्रेसवे है-योगी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

यूपी में कानून का राज है और बेटियां सुरक्षित हैं-योगी

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

यूपी में तीसरी लहर नियंत्रित हो चुकी है

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

43 लाख गरीबों को एक-एक आवास दिया गया

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

दुनिया ने देश के कोविड प्रबंधन को  सराहा

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

वैक्सीन देने वालों में यूपी नंबर 1-योगी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

सरकार हर महीने डबल डोज राशन दे रही है-योगी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

हमने लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन डोज दे दी है-योगी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

1 करोड़ 61 लाख युवाओं को नौकरी दी गई - योगी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

प्रदेश में निवेश और उद्योगों को बढ़ाया गया-योगी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

यूपी में अब बेरोजगारी दर 3 फीसदी से भी कम-योगी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

1 करोड़ 61 लाख युवाओं को नौकरी दी गई 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

अब धूमधाम से त्योहार मनाए जाते हैं- योगी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon


2.55 करोड़ किसानों को लाभ हुआ- योगी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

अब बेटी स्कूल जाने में संकोच नहीं करती हैं - योगी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon


सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर लोगों को मिला-योगी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon


हर बेटी, बहन और माता खुद को सुरक्षित देखती हैं - योगी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon


पहले व्यापारी पलायन करता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं-योगी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

पांच साल पहले हमने जो वादा किया था कि यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा और हर बेटी सुरक्षित रहेगी- सीएम योगी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

पांच साल पहले जो संकल्प लिया था वह किया- योगी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon


अगले पांच साल के लिए यह संकल्प पत्र है - योगी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

सीएम योगी का संबोधन शुरू

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon


हमने 2017 के वादे को पूरा किया- सुरेश खन्ना

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

भाजपा जो कहती है वही करती है-सुरेश खन्ना

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon


इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे अमित शाह

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने अमित शाह का किया स्वागत

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

अमित शाह लखनऊ पहुंचे,