Advertisment

UP में BJP का संकल्प पत्र जारी, लव जिहाद मामले में 10 साल कैद और 1 लाख जुर्माना

भाजपा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन भी सुनिश्चित करेगी. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पार्टी दिवाली और होली के मौके पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
BJP Manifesto

BJP Manifesto ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. लोक कल्याण संकल्प पत्र' में कहा गया है कि निर्वाचित होने पर पार्टी लव जिहाद के मामलों में कम से कम 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये के जुर्माने को सुनिश्चित करेगी. संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है और कहा गया है कि बीजेपी एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को मजबूत करेगी. रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी का भी वादा किया गया है.

इसके अलावा भाजपा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन भी सुनिश्चित करेगी. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत पार्टी दिवाली और होली के मौके पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. पहले यह कार्यक्रम प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में स्थगित कर दिया गया था. स्वरो कोकिला का रविवार को 92 साल की उम्र में मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से निधन हो गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन क्षेत्रों में दस फरवरी को मतदान होना है.

 

उप-चुनाव-2022 अमित शाह bjp-manifesto बीजेपी संकल्प पत्र up-election-2022 सीएम योगी
Advertisment
Advertisment
Advertisment