यूपी: मुरादाबाद में तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 3 बच्चों सहित 6 लोग की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार रात नौ बजे आई तेज आंधी और बारिश में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: मुरादाबाद में तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 3 बच्चों सहित 6 लोग की मौत

यूपी में आंधी-पानी से 6 लोग की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार रात नौ बजे आई तेज आंधी और बारिश में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

शुक्रवार रात आई तेज आंधी और बारिश से पूरे जिले में हाहाकार की स्थिति बनी रही। जहां-तहां लोग खुद को बचाते दिखे। कई जगह बीच सड़क पर पेड़ गिर गए। जाम के हालात पैदा हुए। कई जगह पेड़ खड़ी कार पर गिर पड़े। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

वहीं करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से पूरा शहर ब्लैकआउट रहा। इस आंधी-बारिश में जिला प्रशासन ने जनपद में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, तेज आंधी और बारिश में जिले के जमालपुर मुंडा नगला काठ निवासी साबिर (27), फतेहाबाद बिलारी निवासी नन्हे (26), जैतपुर पट्टी निवासी नजाकत की बेटी अदीबा (10), महलकपुर माफी निवासी फुरकान (25), पीतल बस्ती निवासी लाल (8) और ग्राम भैंसिया निवासी पूरन के बेटे सोनू (12) की दीवार के नीचे दब जाने से मौत हो गई।

और पढ़ें: केरल :निपाह वायरस का कहर जारी, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज 12 जून तक किए गए बंद

Source : IANS

people Rain Moradabad uttar prades children thunderstorm
      
Advertisment