यूपी के इन शहरों में भीषण आंधी- तूफान आने की आशंका, रहें अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले तीन घंटे में धूल भरी आंधी और तूफान आने की आशंका है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी के इन शहरों में भीषण आंधी- तूफान आने की आशंका, रहें अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धूल भरी आंधी और भीषण तूफान आने की आशंका है।

Advertisment

बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ जैसे शहर तेज आंधी-तूफान की चपेट में आ सकते हैं। लखनऊ मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक न सिर्फ तेज-आंधी तूफान आने की आशंका है बल्कि इन इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी बारिश और तूफान की आशंका है। 

गौरतलब है कि इसी महीन के शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आए आंधी-तूफान में 24 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: मुंबई में मौत की उड़ान, रिहायशी इलाके में बिल्डिंग के ऊपर गिरा चार्टर्ड प्लेन, पायलट समेत 5 लोगों की गई जान

एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भी तेज हवा के साथ ही बारिश भी हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।

बीते दिनों यूपी के कई जिलों में आंधी तूफान आने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था। इसलिए अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं तो मौसम को लेकर अलर्ट रहें।

और पढ़ें: कांग्रेस नेता संजय निरुपम में ने दिया विवादित बयान, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक और मोदी सरकार दोनों फर्जी

Source : News Nation Bureau

Dust Storm heavy rain thunderstorm
      
Advertisment